मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: पोलिंग बूथों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया - कर्जमाफी

गुना लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पोलिंग बूथों का जायजा लेने गुना पहुंचे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : May 12, 2019, 4:46 PM IST

गुना। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान जारी है. गुना लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पोलिंग बूथों का जायजा लेने गुना पहुंचे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज नौजवानों को पान और पकौड़े का रोजगार ये सरकार देने की बात करती है इसका रोष इस चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मेहनत सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं होनी चाहिए, बल्कि चुनाव के बाद भी होनी चाहिए. सिंधिया ने कहा कि उनकी मेहनत चुनाव के समय नहीं होती बल्कि पूरे पांच साल होती है. वोटिंग के दौरान ही प्रत्याशी अपने संसदीय क्षेत्र में आता है, इस सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वो यहां प्रत्याशी नहीं है बल्कि जनसेवक हैं. वहीं किसान कर्जमाफी पर बीजेपी द्वारा सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी पंद्रह साल में नहीं कर पाई वो दूसरों को अपना प्रमाण पत्र न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details