मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बामोरी में बोले सिंधिया, 'प्रदेश में 18 साल में बनीं मखमली सड़कें, कांग्रेस सरकार बनी तो वल्लभ भवन को बना दिया भ्रष्टाचार का अड्डा' - एमपी न्यूज

Scindia Rally In Guna: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमोरी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस की 15 महीने की सरकार समेत दिग्विजय, और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं, सिंधिया ने क्या कहा

MP Election 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:05 PM IST

गुना में सिंधिया सभा को संबोधित करते हुए

गुना।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बमोरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में मारकी महू में विशाल आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के 15 महीनों को याद दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को गिनाया. उन्होंने जनता से संवाद करते हुए पूछा की सरकार बदल कर हमने ठीक किया की नहीं? क्योंकि कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जा माफ करने का जो झांसा देकर इस प्रदेश की जनता को ठगा.

छोटे भाई और बड़े भाई की सरकार को हमने गिराकर ठीक किया की नहीं? उनके सवाल पर जनता ने एक सुर में कहा कि महाराज आपने कांग्रेस सरकार गिराकर ठीक किया.

18 साल मखमली सड़कें बनीं: सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. तब से मध्य प्रदेश का विकास हुआ है. पिछले 18 साल में मखमालि सड़के बनी है, 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी. आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़क बन चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आपका आशीर्वाद आपने इस योद्धा को दिया. जिसका धन्यवाद मैं आपको करना चाहता हूं.

वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना देंगे: पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला करते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन ( मुख्यमंत्री कार्यालय ) को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. मध्यप्रदेश में उद्योग नहीं लाए और ट्रांसफर और पोस्टिंग का उद्योग लेकर भ्रष्टाचार का खेल चला.

2018 की बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं थां. वह बोलते थे ‘चलो, चलो, समय नहीं है’, तो वह जनता की क्या सोचते. ये झूठ और लूट की पार्टी है. इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है:भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं की गिनती करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का इकलौता प्रदेश, जहां हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईंं. महिलाओं और बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं. कभी हमने पैसा ना होने का रोना नहीं रोया. वो कहते थे ‘बहन तिजोरी खाली है’ हम सदैव कहते है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है.

मेरा लक्ष्य राजनीति नहीं, जनसेवा है: केंद्रीय मंत्री ने अपनी सभा में यह भी कहा कि हमने बहुत कोशिश की. जिंदगी में मेरा सदैव लक्ष्य राजनीति नहीं, केवल जनसेवा रहा है. राजनीति केवल माध्यम है. इस जनसेवा को पूर्ति करने का मेरा एक मात्र लक्ष्य है- आपका विकास, आपकी प्रगति, आपकी खुशहाली. आपके भविष्य की पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हम रख पाए यही सिंधिया परिवार का लक्ष्य सदैव रहा है. जब-जब आपका आशीर्वाद मिला, तब सदैव कोशिश रही है विकास की और प्रगति की.

Last Updated : Nov 4, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details