गुना।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बमोरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में मारकी महू में विशाल आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के 15 महीनों को याद दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को गिनाया. उन्होंने जनता से संवाद करते हुए पूछा की सरकार बदल कर हमने ठीक किया की नहीं? क्योंकि कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जा माफ करने का जो झांसा देकर इस प्रदेश की जनता को ठगा.
छोटे भाई और बड़े भाई की सरकार को हमने गिराकर ठीक किया की नहीं? उनके सवाल पर जनता ने एक सुर में कहा कि महाराज आपने कांग्रेस सरकार गिराकर ठीक किया.
18 साल मखमली सड़कें बनीं: सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. तब से मध्य प्रदेश का विकास हुआ है. पिछले 18 साल में मखमालि सड़के बनी है, 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी. आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़क बन चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आपका आशीर्वाद आपने इस योद्धा को दिया. जिसका धन्यवाद मैं आपको करना चाहता हूं.
वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना देंगे: पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला करते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन ( मुख्यमंत्री कार्यालय ) को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. मध्यप्रदेश में उद्योग नहीं लाए और ट्रांसफर और पोस्टिंग का उद्योग लेकर भ्रष्टाचार का खेल चला.