मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनता का प्यार उनकी सबसे बड़ी पूंजी, उसी के लिए समर्पित - गुना पहुंचे सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह क्षेत्र की जनता के लिए आते हैं और उन्ही के लिए समर्पित हैं.

jyotiraditya scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Feb 24, 2020, 8:59 PM IST

गुना। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना जिले के दौरे पर थे, सिंधिया लगातार ग्वालियर-चबंल क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सिंधिया आज अपने समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह केवल जनता के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री

सिंधिया ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी पूंजी जनता का प्यार है, आज वे एक सामान्य नागरिक के रुप में यहां पहुंचे हैं. वह जनता के प्रति कृतज्ञ हैं क्योंकि उनकी सबसे बड़ी पूंजी जनता का प्यार है, जिसके लिए वे हमेशा समर्पित रहेंगे.

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह यहां केवल क्षेत्र की जनता से मिलने आते हैं, उनकी समस्याओं को जानने के लिए आते हैं, सिंधिया अपने समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का स्वास्थ्य हाल जानने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी और प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे.

राज्यसभा सीट के लिए हो रही सियासत

ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, प्रदेश से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों में से दो सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं, पहले इन दोनों सीटों के लिए सिंधिया और दिग्विजय सिंह की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम सामने आने के बाद सिंधिया पूरी तरह से प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details