मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गुना जिले के म्याना कस्बे में राज्य सभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया.

Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Feb 28, 2021, 5:49 PM IST

गुना।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले के म्याना कस्बे में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के चार मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी जोश में दिखाई दिए और अपने पुराने अंदाज में उन्होंने कहा कि जिस तरह वह सांसद रहते हुए क्षेत्र का विकास करते रहे हैं. उसी तरह आप भी गुना जिले को कुछ ना कुछ देने का प्रयास कर रहे हैं. म्याना के लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र सौंपते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के काम की प्रशंसा की. उन्होंने मंच से पंचायत मंत्री का आभार व्यक्त किया.

गुना में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ

राज्यसभा सांसद ने कहा कि पंचायत विभाग का मंत्री होने के बावजूद महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमोरी विधानसभा में अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं को लेकर भी विकास कार्य कराए हैं. इसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता ने बताया कि तीनों ही नेता विकास के लिए जाने जाते हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह प्रदेश का ख्याल रखा है और वह प्रशंसनीय है.

दलितों के घर खाना खाकर सीएम कर रहे दिखावा: राम बाई

म्याना में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि जब वर्ष 2002 में वह पहली बार यहां आए थे. तब खेतों में फसलें लहलहाती हुई नहीं दिख रही थी. विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी पिछड़ा था. लेकिन साल 2020 आते-आते इस क्षेत्र की रंगत बदल गई है. उन्होंने बताया कि म्याना के पास अब राष्ट्रीय राजमार्ग और भारतीय रेलवे के नक्शे पर भी इस गांव का नाम आ चुका है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठी खेड़ा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details