गुना (Guna Latest News)।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ में एक नया अध्याय शुरू करने का आह्वान किया है (jyotiraditya scindia in raghogarh). राघोगढ़ में एक जनसभा के दौरान सिंधिया ने कांग्रेस के 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. पूर्व विधायक मूल सिंह दादाभाई के बेटे हिरेंद्र बना ने भी सिंधिया के सामने बीजेपी की सदस्यता ली. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया राघोगढ़ पहुंचे. इस दौरान सिंधिया ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने राजघराने पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस तो नामदारों की पार्टी रह गई है और बीजेपी कामदारों की पार्टी है.
दिग्विजय-जयवर्धन पर निशाना !
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग हैं, जिनका काम हर अवसर में चुनौती ढूंढना है, जबकि बीजेपी का काम चुनौतियों में अवसर ढूंढना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सोच और विचारधारा बिल्कुल स्पष्ट है, उन्हें राजनीति से मोह नहीं है. सेवाभाव, प्रगति से उन्हें मोह है. सिंधिया ने कहा कि अभी तक वह संकोच में राघोगढ़ नहीं आते थे, लेकिन अब बार-बार यहां आएंगे (scindia allegations on digvijay singh).