गुना।कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. ये छापामार कार्रवाई शहर के दो स्थानों पर अंजाम दी गई. इस दौरान एक जगह पर बड़ी मात्रा में संदिग्ध एवं प्रतिबंधित आतिशबाजी मिली. जिसके बाद उक्त गोदाम को सील कर दिया गया है, साथ ही जांच के दौरान जो भी अवैध सामग्री मिली है उसे जब्त करके उसकी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंपी जाएगी.
नायब तहसीलदार भारतेंद्र यादव ने बताया कि सात पटवारियों की टीम के साथ शुक्रवार को सबसे पहले भदौरा वालों की फर्म पर छापामार कार्रवाई की गई. लेकिन यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद नानाखेड़ी स्थित गोदाम पर पहुंचे तो वहां मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार जैन बताया, जिनकी किताबों की दुकान लक्ष्मीगंज में है.