गुना। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार को शहर में रैली निकाली गई. जन जागरण मंच के बैनर तले निकली गई इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए, जिसमें स्कूली बच्चों की उपस्थिति चौंकाने वाली रही. रैली की शुरुआत शास्त्री पार्क से हुई, जो सदर बाजार, हाट रोड, हनुमान चौराहा से होते हुए जय स्तंभ चौराहे पर पहुंची. जहां आभार सभा के साथ रैली का समापन हुआ.
सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच ने निकाली रैली - शास्त्री पार्क
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार को जन जागरण मंच ने रैली निकाली, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए
सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच ने किया रैली का आयोजन
रैली के दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों से शहर की गलियां गूंज उठीं. रैली जैसे ही शास्त्री पार्क से शुरू हुई, आम लोगों का कारवां जुड़ता चला गया. रैली में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लेकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे थे और सीएए को राष्ट्र हित में लिया हुआ फैसला बता रहे थे. खास बात यह रही कि, रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण थी. जिसमें कई वकील और सरकारी कर्मचारी भी शामिल रहे.