गुना। जिले की चाचौड़ा उप जेल में कैदी से अवैध वसूली कराने के मामले में मानव अधिकार आयोग और लोकायुक्त के निर्देश पर गुना जेलर राम लाल सेलाम ने जांच शुरू कर दी है. मामले में अब तक तीन लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
गुना जेलर के सामने अपने बयान दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता भूपेंद्र ने बताया कि दो साल से अधिक सजा काटने के दौरान उसने लगभग 40 लाख रुपए की अवैध वसूली कर जेलर मनीष पवार को दी है.
भूपेंद्र के अलावा उसकी पत्नी ने भी लोकायुक्त और मानव अधिकार आयोग को बताया कि साल 2017 में मिलने के दौरान जेलर मनीष पवार ने भूपेंद्र की पत्नी के साथ बदसलूकी की थी. जेल में अवैध वसूली के मामले की शिकायत के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि चाचौड़ा जेलर पर आरोप लगने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें और आरोप लगते रहे हैं.