मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना की जेल में बंद है बेगुनाह, पिता ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार, जाने क्या है मामला

गुना के हाईप्रोफाइल आत्माराम पादरी केस ने नया मोड़ ले लिया है. यहां जेल में बंद आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी के बुजुर्ग पिता कुलदीप जोशी ने मुख्य आरोपी सब इस्पेक्टर रामवीर सिंह से अपने बेटे और खुद की जान का खतरा बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने बेटे और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे बेटे को रामवीर सिंह ने झूंठे केस में फंसाकर जेल में बंद करवा रखा है.अगर पूरे केस की सही ढंग से जांच करा ली जाए तो सारी सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी. (Innocent is locked in guna jail)

Innocent is locked in guna jail
पिता ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार

By

Published : Dec 19, 2022, 11:28 AM IST

गुना की जेल में बंद है बेगुनाह पिता ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार

गुना। बर्खास्त पुलिस आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी के पिता ने हाइप्रोफाल आत्माराम केस के मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा पर पुत्र को मानसिक रूप से त्रस्त कर नौकरी से बर्खास्त कराने और एनडीपीएस एक्ट के झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है. साथ ही जेल में बंद टोनी की सुरक्षा पर आशंका जाहिर कर खुद की सुरक्षा भी मांगी है. अपने बेटे की याद में बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है. (Innocent is locked in guna jail)

बेटे की याद में बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है

मेरे पुत्र टोनी को झूंठे केस में फंसाया गयाःटोनी के वृद्ध पिता कुलदीप जोशी ने पत्र में लिखा है कि मेरा पुत्र नीरज जोशी धरनावदा थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 65/17 में गवाह है. मेरे पुत्र ने केस में जिस दिन गवाही दी थी. उसी के बाद से केस के मुख्य आरोपी रामवीर सिंह कुशवाहा ने पुलिस विभाग में अपने प्रभाव से मेरे बेटे को मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया कि वह मानसिक दबाव में आकर गलतियां करे. मेरे बेटे ने सर्विस रायफल से हवाई फायरिंग भी मानसिक रूप से परेशान होकर की थी. जिस कारण उसे विभाग ने बर्खास्त कर दिया. इसके बाद रामवीर ने शालू पारदी पर दबाव बनाकर उससे भी मेरे बेटे के खिलाफ बलात्कार की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. शालू पारदी ने बाद में शपथ पत्र देकर नीरज को निर्दोष बताया है. इस तरह मेरा बेटा एक होनहार और काबिल आरक्षक था जिसका जीवन रामवीर ने बर्बाद कर दिया. (My son tony was implicated in a false case)

गुना के हाईप्रोफाइल आत्माराम पादरी केस में 7 साल बाद गिरफ्तारी, अन्य पुलिसकर्मी भी CID के रडार में

जांच में हो जाएगा पर्दाफाशःउन्होंने बताया कि अभी मेरा पुत्र गुना जेल में बंद है. रामवीर ने मेरे बेटे को एनडीपीएस एक्ट में झूठा फंसा दिया है. उसे रामवीर और उसके साथी गुंडे उठाकर रूठियाई पुलिस चौकी लेकर गए थे. लेकिन वहां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का झूठा केस नहीं बनाया तो रामवीर मेरे लड़के को लेकर गुना आया और कैंट थाना पुलिस से उस पर एनडीपीएस एक्ट का झूठा केस बनवा दिया. एनडीपीएस के केस में मेरे बेटे को पकड़ने का दावा कर रहे. पुलिसवालों के मोबाइल टावर लोकेशन निकलवा ली जाए. मेरे बेटे के मोबाइल की लोकेशन भी निकलवाई जाए और इस केस को लेकर थाने के रोजनामचा में दर्ज पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की आमद रवानगी निकलवा कर उपस्थिति का मिलान करा लिया जाए तो इस झूठे केस का पर्दाफाश हो जाएगा. (Father appeals to pm modi for security) (Will be exposed in the investigation)

जेल में बेटे पर बनाया जा रहा है बयान से पलटने का दबावः कुलदीप जोशी ने बताया कि मेरे बेटे को जेल में धमकाया जाता है कि वह आत्माराम के केस में रामवीर सिंह के खिलाफ दिए गए बयान से कोर्ट में पलट जाए वर्ना और बुरा अंजाम होगा. बुजुर्ग कुलदीप जोशी ने पत्र में लिखा है कि अधिकारी मेरे इस आवेदन को गंभीरता से लें. रामवीर ने मेरे बेटे का जीवन बर्बाद कर दिया है. मेरा बेटा गलत नहीं होने के बाद भी रामवीर के जाल में उलझ कर अपनी नौकरी गंवा बैठा और भ्रष्ट पुलिसवालों की वजह से रामवीर उसे झूठे केस में बंद कराए बैठा है. जो व्यक्ति एक आदमी को गोली मारकर गायब कर चुका हो वह कितना शातिर किस्म का अपराधी होगा, और कितना प्रभावी होगा कि सब कुछ पता होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती. बल्कि सच्चे अपराधों में भी फाइनल रिपोर्ट लगा देती है. ऐसे शातिर अपराधी से मेरा बेटा लड़ भी नहीं सकता था. बुजुर्ग पिता ने गुजारिश की है कि उनके बेटे की जेल में सुरक्षा का ध्यान रखा जाए. चूंकि मैंने ये आवेदन दिया है इसलिए मेरी व मेरी पत्नी की सुरक्षा भी की जाए. इस आवेदन की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. (Son pressured in jail to reverse his statement)

ABOUT THE AUTHOR

...view details