गुना । जिले की राघौगढ़ पुलिस ने 15 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक शरब को थ्रेसर में रखकर ले जाया जा रहा था.
15 लाख की शराब पकड़ी
टीआई मदनमोहन मालवीय ने अपनी टीम के साथ एबी रोड पर ट्रैक्टर का पीछा किया, तो आरोपी चालक ने रास्ते में ही उसे पलटाकर भाग गया. पुलिस ने थ्रेसर को चैक किया तो उसमें मशीन ना होकर सिर्फ ढांचा ही था. इसके ढांचे में 120 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन की जा रही थी.