गुना।बीनागंज ब्लॉक के भानपुरा बाबा गांव में एक पति ने पत्नी की परेशानी देख एक ऐसा काम किया जिसे अनूठे प्रेम की मिसाल कहें तो गलत नहीं होगा. भानपुर बाबा गांव में रहने वाले 46 साल के भरत सिंह ने पत्नी सुशीला की परेशानी को दूर करने के लिए 15 दिन के भीतर 31 फीट गहरा कुआ खोद दिया. अब जिलेभर में उनके काम की तारीफ हो रही है.
पीने के पानी के लिए भरत सिंह की पत्नी को रोजाना आधा किलोमीटर दूर पैदल हैंडपंप पर जाना पड़ता था, जिसमें उसे काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए पति भरत सिंह ने खुद ही अपने घर में कुआं खोद दिया. भारत सिंह मेर का पत्नि प्रेम देख प्रशासन उनके सम्मान की तैयारी कर रहा है.