मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी, सैकड़ों की संख्या में धरनावदा पहुंचेंगे मजदूर - SP Tarun Nayak

राजस्थान से मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसे देखते हुए कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक ने राज्य के बॉर्डर क्षेत्र का दौरा किया.

Hundreds of workers will reach Dharnavada from Rajasthan
राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में धरनावदा पहुंचेंगे मजदूर

By

Published : Apr 30, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:49 PM IST

गुना।लॉकडाउन के चलते मजदूरों का राजस्थान से आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके चलते कलेक्टर एसविश्वनाथन और एसपी तरुण नायक लगातार राज्य के बॉर्डर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. उनके द्वारा राजस्थान बॉर्डर से लगे हुए उमर थाना का निरीक्षण किया गया, जहां बसों के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में मजदूर राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आ रहे हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. बीते दिन जैसलमेर जिले से बड़ी संख्या में मजदूर आए थे. वहीं आज जयपुर और अन्य जिलों से सैकड़ों की संख्या में मजदूर मध्यप्रदेश पहुंचेंगे.

राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में धरनावदा पहुंचेंगे मजदूर

जिले के उमर थाना के साथ-साथ धरनावदा को भी प्रशासन ने पॉइंट बनाया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं. वहीं आने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि नोट किए जा रहे हैं. साथ ही उनकी जांच कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, उसके बाद ही मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जाएगा.

Last Updated : Apr 30, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details