मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए युवक ने शरीर दान की जताई इच्छा, सरकार को लिखा पत्र - कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल

गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के श्रीपुरा गांव एक युवक ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए अपना शरीर देने की पेशकश की है.

human-trial-corona-vaccine-man-expressed-his-desire-to-donate-the-body
कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए शरीर दान करने की जताई इच्छा

By

Published : May 11, 2020, 7:10 PM IST

गुना। भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए योद्धाओं की तरह जंग लड़ रही है. लिहाजा संक्रमण से बचने के लिए तमाम देश इस वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. कई देशों ने इसके लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिले की राघौगढ़ तहसील के श्रीपुरा गांव में एक युवक ने अपना शरीर वैक्सीन परीक्षण करने के लिए दान देने की पेशकश की है.

ह्यूमन ट्रायल के लिए शरीर दान करने की जताई इच्छा

श्रीपुरा निवासी राजीव किरार ने शासन को पत्र लिखा है. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन प्रशिक्षण और शोध के लिए अपना शरीर देने की इच्छा जताई है. राजीव किरार के इस फैसले पर उनके परिजनों ने भी सहमति जताई है.

राजीव कहते हैं कि राष्ट्रहित की दिशा में अगर उन्हें ये मौका मिलता है, तो वे खुद को भाग्यशाली समझेंंगे. कोरोना को हराने के लिए विश्व के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में हमारे देश के वैज्ञानिक, चिकित्सक या शोधार्थी को उनका शरीर वैक्सीन परीक्षण के लिए चाहिए, तो वे इसके लिए तैयार हैं. उनके इस घोषणा की परिवार के लोग ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी काफी सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details