गुना। भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए योद्धाओं की तरह जंग लड़ रही है. लिहाजा संक्रमण से बचने के लिए तमाम देश इस वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. कई देशों ने इसके लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिले की राघौगढ़ तहसील के श्रीपुरा गांव में एक युवक ने अपना शरीर वैक्सीन परीक्षण करने के लिए दान देने की पेशकश की है.
कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए युवक ने शरीर दान की जताई इच्छा, सरकार को लिखा पत्र - कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल
गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के श्रीपुरा गांव एक युवक ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए अपना शरीर देने की पेशकश की है.
श्रीपुरा निवासी राजीव किरार ने शासन को पत्र लिखा है. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन प्रशिक्षण और शोध के लिए अपना शरीर देने की इच्छा जताई है. राजीव किरार के इस फैसले पर उनके परिजनों ने भी सहमति जताई है.
राजीव कहते हैं कि राष्ट्रहित की दिशा में अगर उन्हें ये मौका मिलता है, तो वे खुद को भाग्यशाली समझेंंगे. कोरोना को हराने के लिए विश्व के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में हमारे देश के वैज्ञानिक, चिकित्सक या शोधार्थी को उनका शरीर वैक्सीन परीक्षण के लिए चाहिए, तो वे इसके लिए तैयार हैं. उनके इस घोषणा की परिवार के लोग ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी काफी सराहना कर रहे हैं.