गुना। जिले कि चाचौड़ा थाना पुलिस को गांजा और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी निशानदेही पर अन्य तस्करों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, लगभग दस किलो गांजा किया जब्त - Ganja smuggler arrested
गुना जिले में चाचौड़ा थाना पुलिस ने गांजे की खेती कर तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लगभग दस किलो गांजा बरामद किया गया है.
आरोपी रामस्वरूप मीणा को 10 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर की देसी बंदूक और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने घर में गांजे की खेती करता है और उसी को वह बाजार में खपाने के लिए ले जा रहा था.
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक जिले के मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. यही कारण है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाचौड़ा पुलिस ने किशोरा गांव के समीप घेराबंदी करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.