गुना। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी, प्रदेश में उन्होंने 547 डॉक्टरों की भर्ती की है. सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को आरओ वाटर मिलना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण - RO Water
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने गुना जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं मंत्री ने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को आरओ वाटर मिलना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गंदगी को देखते हुए कहा कि रिसेप्शन के पास से गंदगी हटाएं, गरीबों का ध्यान रखा जाए साथ ही 6 महीने की स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दे और 32 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की गुना में पदस्थापना करें. वहीं उन्होंने गद्दे चादर साफ रखने के भी आदेश दिए. मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जी की सोच का पालन करे और इस बात का ध्यान रखे कि अंतिम छोर का व्यक्ति परेशान ना हो. साथ ही कोई गरीब व्यक्ति इलाज से लाचार ना रहे, उसके इलाज की समुचित व्यवस्था हो.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना नहीं आने के प्रश्न पर सिलावट ने कहा राष्ट्रीय लेवल के नेता हैं, जल्द ही गुना की जनता के बीच आएंगे, गुना की जनता उनका परिवार है. उन्हें गुना की बहुत चिंता रहती है. अपने विकास का लेखा-जोखा बताते हुए सिलावट ने कहा 365 दिन का समय हमें मिला है, 1 जनवरी को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था, 100 दिन आचार संहिता में चले गए. 265 दिन बचे है जिसमें विधानसभा भी चलती है.