गुना। देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस शुभ मौके पर गुना के अतिप्राचीन हनुमान टेकरी धाम मंदिर में रात 1 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. हनुमान जयंती के अवसर पर रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक हनुमान जी का विशेष स्वर्ण श्रृंगार किया गया. अपने आराध्य के दर्शन के लिए सुबह 4 बजे मंदिर के पट खोले गए एवं हनुमान जी की महाआरती की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना लेकर हनुमान जी की शरण में पहुंचे. मंदिर 25 बीघा क्षेत्र में बसा हुआ है. जहां मेले का भी आयोजन किया जाता है. वहीं इस विशेष दिन पर शहर में हिंदू राष्ट्र के बैनर पोस्टर लगे हैं.
हिंदू राष्ट्र के लगे बैनर-पोस्टर: मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि हनुमान टेकरी धाम महाभारत कालीन मंदिर है. यहां हनुमान जी दक्षिण मुखी रूप में विराजे हैं. हनुमान टेकरी धाम की इतनी ज्यादा लोकप्रियता है कि हनुमान जयंती पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. जयंती के दिन हनुमान टेकरी पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. हनुमान टेकरी धाम के मार्ग पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा "हिंदू राष्ट्र" के बैनर लगाए गए हैं. डीजे और लाइटिंग के बीच बैनर को लगाया गया है.