मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान टेकरी में बजरंगबली का हुआ अद्भुत स्वर्ण श्रृंगार, शहर में लगे हिंदू राष्ट्र के बैनर-पोस्टर - गुना में हनुमान जयंती का आयोजन

हनुमान जयंती पर गुना के महाभारत कालीन हनुमान टेकरी धाम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस खास मौके पर भगवान हनुमान का अद्भुत स्वर्ण श्रृंगार किया गया.

Lord Hanuman
भगवान हनुमान

By

Published : Apr 6, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 3:37 PM IST

गुना। देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस शुभ मौके पर गुना के अतिप्राचीन हनुमान टेकरी धाम मंदिर में रात 1 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. हनुमान जयंती के अवसर पर रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक हनुमान जी का विशेष स्वर्ण श्रृंगार किया गया. अपने आराध्य के दर्शन के लिए सुबह 4 बजे मंदिर के पट खोले गए एवं हनुमान जी की महाआरती की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना लेकर हनुमान जी की शरण में पहुंचे. मंदिर 25 बीघा क्षेत्र में बसा हुआ है. जहां मेले का भी आयोजन किया जाता है. वहीं इस विशेष दिन पर शहर में हिंदू राष्ट्र के बैनर पोस्टर लगे हैं.

हिंदू राष्ट्र के लगे बैनर-पोस्टर: मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि हनुमान टेकरी धाम महाभारत कालीन मंदिर है. यहां हनुमान जी दक्षिण मुखी रूप में विराजे हैं. हनुमान टेकरी धाम की इतनी ज्यादा लोकप्रियता है कि हनुमान जयंती पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. जयंती के दिन हनुमान टेकरी पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. हनुमान टेकरी धाम के मार्ग पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा "हिंदू राष्ट्र" के बैनर लगाए गए हैं. डीजे और लाइटिंग के बीच बैनर को लगाया गया है.

शहर में लगे हिंदू राष्ट्र के बैनर

हनुमान जयंती से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

400 से ज्यादा सुरक्षाबल तैनात: हनुमान जयंती पर टेकरी सरकार के दर्शनों के लिए हर वर्ष की भांति इस साल भी लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अपर कलेक्टर मुकेश शर्मा, एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह समेत कई एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. इंदौर की घटना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. हालांकि हनुमान टेकरी धाम पर जुटने वाली भीड़ पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. हनुमान टेकरी धाम पर ट्रस्ट ने सैंकड़ों वॉलंटियर्स को भी तैनात किया है. हनुमान जयंती को देखते हुए यातायात व्यवस्था भी बदली गई है. रुट डायवर्ट किया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details