मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर IG ने किया गुना का दौरा, कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - एमपी लेटेस्ट न्यूज

जिले में कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेने ग्वालियर के आईजी अविनाश शर्मा गुना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना पॉजीटिवी रेट पर अंकुश लगाने का श्रेय भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया.

IG taking stock of Corona curfew arrangements
कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आईजी

By

Published : May 20, 2021, 1:52 PM IST

गुना। जिले में कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ग्वालियर के आईजी अविनाश शर्मा ने बुधवार को गुना का दौरा किया. इस दौरान आईजी ने शहर में कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

ग्वालियर IG ने किया गुना का दौरा

आईजी ने एसपी को कोरोना पर अंकुश लगाने का श्रेय दिया

आईजी अविनाश शर्मा ने हनुमान चौराहे का भ्रमण करते हुए कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए बनाए गए बेरीकेट्स और प्वाइंट्स की जानकारी ली. आईजी ने जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी राजीव कुमार मिश्रा की सराहना की. उन्होंने एसपी द्वारा भाप मशीन लगवाकर चलवाई जा रही एम्बुलेंस को भी देखा और माइक द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी देने के प्रयोग के लिए एसपी राजीव कुमार मिश्रा को बधाई दी. आईजी ने जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट पर अंकुश लगाने का श्रेय भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया.

कोरोना का असर कम होते ही BMC ने खत्म की 30 कोविड मेडिकल ऑफिसर की सेवाएं

इस दौरान प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया भी हनुमान चौराहे पर आईजी से मिलने पहुंचे. मंत्री ने आईजी से बातचीत करते हुए शहर में पुलिस की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. जिस पर आईजी ने अपने अधिकारियों की पीठ थपथपाई. आईजी ने बताया कि पुलिस के प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना कर्फ्यू में आमजन पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details