गुना।हाल ही में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा है. युवती अश्लील वीडियो के आधार पर जिला पंचायत सदस्य को ब्लैकमेल कर रही है. इसके बाद जिला पंचायत सदस्य ने गुना की कोतवाली में जाकर शिकायत की. लिखित आवेदन पेश किय, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिला पंचायत सदस्य के युवती से पहले से संबंध थे.
युवती ने मांगे 5 लाख रुपए :भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण निगम को अश्लील वीडियो के मामले में फंसाने के नाम पर 5 लाख की राशि लेने का मामला सामने आया है. शिकायत पर युवती और उसके एक साथी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. शिकायती पत्र में भाजपा नेता निगम ने कहा है कि उनके और युवती के बीच में संबंध थे. इसी बीच युवती ने कब उनका वीडियो बना लिया, पता नहीं चला. सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती (उम्र 25) एवं सद्दाम खान पर आईपीसी की धारा 386 और 388 का अपराध पंजीबद्ध कर युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवती का सहयोगी अभी फरार बताया जा रहा.