गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मधुसूदनगढ़ में दो अस्पतालों को सील कर दिया, संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में इन अस्पताल संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है, अधिकारियों का कहना है कि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम पर संचालित इन अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव था, यहां तक कि चिकित्सक भी इन अस्पताल में पदस्थ नहीं हैं, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि इन अस्पतालों में जाकर जब छानबीन की गई, तो पता चला कि अस्पताल में चिकित्सकों की स्थाई नियुक्ति नहीं है, पूछने पर बताया गया कि डॉक्टर भोपाल से आते हैं, ऐसे में 24 घंटे सेवाएं देने का दावा करने वाले अस्पताल प्रथम दृष्टया दोषी नजर आते हैं, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जा रही है. डॉ. शर्मा से पूछा गया कि क्या इन अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर भी हो सकती है तो उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया है।
गुना: स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्रवाई, मधुसूदनगढ़ में दो निजी अस्पताल सील - RG Multi Specialty
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो निजी अस्पतालों को सील कर दिया है, दोनों अस्पतालों पर मरीजों को सुविधाएं नहीं देने का आरोप है, प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इन अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है.
बता दें कि मधुसूदनगढ़ कस्बा ग्रामीण क्षेत्र है, यहां चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव है, ऐसे में अस्पताल खोलकर मरीजों को ठगने का काम किया जा रहा है। फिलहाल मधुसूदनगढ़ में जिन अस्पतालों को सील किया गया है, उनके नाम देवकृपा हॉस्पिटल और आरजी मल्टी स्पेशलिटी सेंटर बताए गए हैं, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अस्पतालों के खिलाफ शिकायत भी मिल रही थी, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग जिलेभर में ऐसे अस्पतालों पर क्लीनिकों पर नजर बनाए हुए है, जो सुविधाओं का वादा कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, कई अस्पतालों में चिकित्सक नहीं होने के बावजूद इनमें 24 घंटों के लिए मरीज तक भर्ती हैं, आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।