गुना।मध्य प्रदेश के गुना में किसान के साथ मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है. किसान अपनी भैंस बेचने के लिए गांव से कुंभराज पहुंचा था. लेकिन कुंभराज थाना प्रभारी संजीत मावई ने किसान के साथ मारपीट करते हुए उसे थाने में बंद कर दिया. थाना प्रभारी पर किसान के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने के आरोप लगे हैं. टीआई की इस करतूत से नाराज रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना और उनकी पत्नी पूर्व BJP विधायक ममता मीना ने मोर्चा खोल दिया है. रघुवीर सिंह मीना ने कहा यदि वे गुना के पुलिस अधीक्षक होते तो टीआई को उल्टा टांग देते लेकिन जनता के साथ अन्याय नहीं होने देते.
लम्पी वायरस के बहाने किसान की जूतों से पिटाई: हालांकि इस मामले में टीआई का आरोप था कि राजस्थान में लंपी वायरस के फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए कुंभराज में भी पशु बेचने पर रोक लगाई गई है. नगरपंचायत कुंभराज द्वारा आदेश पारित किया गया है. प्रतिबंधात्मक आदेश का हवाला देकर थाना प्रभारी संजीत मावई ने किसान के साथ मारपीट कर दी. वहीं पीड़ित किसान सागर सिंह मीना ने बताया कि बाढ़ में उसका घर गिर गया, खाने के लाले हैं. इसलिए अपने परिवार के भरण पोषण के लिए भैंस बेचने गांव से कुंभराज आया था. उसे पता नहीं था कि कुंभराज में पशु हाट पर रोक लगाई गई है. Lumpy virus entry in MP