गुना।कोरोना संक्रमण काल के बीच में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है. चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश और पूर्ण संक्रमण से बचने के लिए केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए यह विधानसभा उपचुनाव कराए जाएंगे. इस संबंध में गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए चुनावी तैयारियों को लेकर खुलासा किया.
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुना जिले के बमोरी विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. इसलिए बमोरी विधानसभा से जुड़ी हुई राजस्थान की सभी सीमाओं को आचार संहिता लगते ही नाकाबंदी कर मुस्तैदी बरती जाएगी. एसपी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राजस्थान की सीमाओं पर 9 जगह और जिले भर में कुल 19 जगह पर नाकाबंदी की जा रही है, ताकि किसी तरह के असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना कर सकें.