गुना। गुना एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने गुना एसपी के रूप में काम करते हुए अपने द्वारा किए गए कार्यों को साझा किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बतौर एसपी गुना को ज्वाइन किया था. उस वक्त नशा कारोबार और पारदी समुदाय द्वारा की जाने वाली वारदातों को उन्होंने चुनौती के रूप में लिया.
एसपी बताते हैं कि पिछले कई सालों में महज 10 से 15 लाख की स्मैक भी बरामद हो पाती थी, जो उनके कार्यकाल में बढ़कर तीन करोड़ तक पहुंच गई. एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक इस पूरे एक साल में स्मैक के कई बड़े कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा गया. जिसके चलते गुना जो स्मैक की लिंक सिटी के रूप में जाना जाता था, वह अब स्मैक मुक्त होने लगा है.