मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना में फिर भीषण हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत, मैहर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार - ट्रैक्टर ट्राली कार हादसा

Guna Road Accident: गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. इधर, मैहर जिले में एक कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. हादसे में बच्चों सहित 9 लोग घायल हुए हैं.

Guna road accident
गुना में फिर भीषण हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 6:39 AM IST

गुना।मध्यप्रदेश के गुना जिले में बस हादसे को अभी कुछ दिन ही गुजरे थे कि एक और सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन लोग काल के गाल में समा गए. वहीं, 4 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क हादसा राघौगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसमें दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई. एक बाइक पर चार और दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे.

हादसे में तीन लोगों की मौत: राघौगढ़ पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक पर कुल 7 लोग सवार थे एक बाइक पर चार और दूसरी बाइक पर 3 लोग सवार थे. दोनों बाइक की आपस में हुई भिड़ंत के बाद 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, 9 घायल:मैहर के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव के शादी समारोह से सागर से बिहार जा रही कार खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई. घटना में कार सवार 3 बच्चे समेत दो पुरुष घायल हो गए. तो वहीं, ट्रैक्टर ट्राली में मौजूद 4 मजदूर भी हुए घायल. हादसे में 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा देहात थाना क्षेत्र के NH 30 हाइवे के पास हुआ है. घायलों को निजी एम्बुलेंस के द्वारा सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सतना के लिए रिफर किया गया. नादन देहात थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read:

युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा: इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में अजय नामक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई लेकिन परिजनों को कई तरह की आशंका है ओर उसी के चलते परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और पूरे मामले में कई तरह के आरोप लगाते निष्पक्ष जांच की मांग की है. जानकारी के अनुसार, इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में अपने काम से लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद परिजन ने उसके शव को थाने पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि यह एक्सीडेंट नहीं है उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने जांच करने का आश्वासन देकर परिजनों को वहां से रवाना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details