गुना।मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा सड़क हादसा हो गया. गुजरात से यूपी जा रही यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बस में 60 से ज्यादा मजदूर परिवार सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार तड़के सुबह 4 बजे हुआ. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया है, कोहरे के कारण हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
Guna Road Accident मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मारी, ड्राइवर सहित 2 की मौत - एमपी हिंदी न्यूज
गुना में गुजरात से उत्तरप्रदेश जा रही यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें बस ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. मजदूरों से भरी बस का टायर बीनागंज नेशनल हाइवे पर पंचर हो गया था. बस ड्राइवर जब टायर बदल रहा था उसी वक्त एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.
गुना सड़क हादसा
गुजरात से लौट रहे थे यूपी: बता दें कि चाचौडा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 46 पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, नेशनल हाइवे की डिजाइन पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. यूपी के मजदूर बड़ी तादाद में गुजरात की फैक्ट्रियों में काम करने जाते हैं, मजदूर ठेका खत्म होने के बाद गुजरात से यूपी लौट थे तभी ये हादसा हुआ.
(अपडेट जारी)
Last Updated : Jan 11, 2023, 11:32 AM IST