गुना।शहर के नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह एक हादसा हो गया, जिसमें कार सवार 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी, इस दौरान डिवाइडर में गाड़ी के टकराने के बाद हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Guna Road Accident)
यूपी जा रहा था परिवार:हादसा चाचौड़ा के नेशनल हाइवे-46 पर कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ, हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक इंदौर के देपालपुर से आगरा जा रहे थे, फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. (3 people died in mp)