गुना। देश के सबसे पुराने राजनैतिक दल कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर मुट्ठीभर कांग्रेसियों द्वारा रैली निकाली गई. महज 14 कांग्रेसियों ने मिलकर पार्टी का झंडा और नारा दोनों ही बुलंद किया. जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए 3500 कि.मी की यात्रा पर निकले हैं. दूसरी ओर गुना मुख्यालय पर कांग्रेसी ढूंढे नहीं मिल रहे. कांग्रेस सेवादल के कार्यकता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए राजीव भवन पहुंचे. कांग्रेसियों के हाथ में भारत जोड़ो यात्रा का बैनर था, जबकि मौका पार्टी के स्थापना दिवस का था.
बीजेपी का आरोप:कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए इसे एक परिवार की प्राइवेट पार्टी बताया है. लगभग 70 वर्षों तक भारतीय राजनीति में एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस के स्थापना दिवस में कार्यकर्ता जुटाना मुश्किल हो गया है. आए दिन पार्टी के नेता दूसरों दलों का रुख कर रहे हैं. पार्टी पत्तों की तरह बिखर रही है जिसे रोक पाना पार्टी हाईकमान के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.