गुना।नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का चैलेंज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चैलेंज दिया था कि वे जयवर्द्धन सिंह के सामने राघोगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़कर देख लें तो उन्हें हकीकत पता चल जाएगी. इसके बाद पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते कहा था कि जयवर्द्धन सिंह कोई तोप नहीं हैं, जो उनके सामने चुनाव लड़ने में दिक्कत आये. यदि पार्टी आदेश देगी तो जयवर्द्धन सिंह के सामने राघोगढ़ में जाकर विधानसभा चुनाव लडूंगा.
भाजपा का वोट प्रतिशत गिराः मंत्री सिसोदिया के बयान पर अब दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्द्धन सिंह ने चुटकी लेते हुए प्रतिक्रिया दी कि पंचायत मंत्री का राघोगढ़ में स्वागत है. भाजपा यदि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को निपटाना चाहेगी तो उन्हें जरूर राघोगढ़ भेजेगी. जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि पूरी राघोगढ़ विधानसभा भाजपा मुक्त हो चुकी है. नगरपालिका से लेकर पंचायत के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भाजपा का वोट प्रतिशत भी गिरा है. इस संबंध में भाजपा का मानना है उनका इस बार पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदशर्न रहा. भारतीय जनता पार्टी ने 24 साल बाद यहां नगरपालिका चुनाव में 8 सीटे जीतने में सफलता पाई है.