गुना। सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की गलती सुधारने के लिए अभिनव पहल शुरू की है. जिसके चलते बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे महिला-पुरुषों को फूल दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया जा रहा है कि आगे से बगैर मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें. इसके बाद भी अगर कोई बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले तो मजबूरन पुलिस को चालानी कार्रवाई करनी पड़ेगी.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ शहर की सड़कों पर निकलकर बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों को गुलाब दिया गया और आगे से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की समझाइश दी गई. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भी बगैर मास्क लगाए घूम रही महिलाओं को मास्क देकर समझाया गया.पुलिस ने शहर में सैकड़ों मास्क भी लोगों को बांटे. इस बारे में एसपी तरूण नायक ने बताया कि जिलेभर में थाना प्रभारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क को लेकर अपने स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम और चालानी कार्रवाई की जा रही है.
याद रहेगा दिन