मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना पुलिस ने जब्त किया 35 लाख का नशीला पदार्थ जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - गुना न्यूज

गुना शहर की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 354 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है. जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नाशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में

By

Published : Aug 30, 2019, 11:54 PM IST

गुना। नशीले पदार्थ के खिलाफ जिले की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस को दो और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के दो अलग इलाकों से 354 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 35 लाख बताई जा रही है.

नाशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी क टोडी रोड ओवर ब्रिज के पास एक सफेद रंग की कार में आरोपी नशीला पदार्थ लेकर बेचने के उद्देश्य से जा रहे हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए बीनागंज पुलिस ने घेराबंदी कर 100 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया. जिसकी कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

वहीं कुंभराज पुलिस ने एक अन्य आरोपी से 254 ग्राम नशीला पर्दार्थ जब्त किया है. जिसकी कीमत 25 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details