गुना।गुना जिले की बमोरी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर पुलिस ने खास तैयारियां की हैं. मतदान के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है. इसको लेकर गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. एसपी ने बताया कि, चुनाव के दौरान जिले में आने और जाने वाले सभी लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी.
एसपी ने बताया कि, लगातार होटलों से जानकारी ली जा रही है. मतदान से 48 घंटे पहले इन सभी होटलों में पुलिस खुद जाकर भौतिक सत्यापन करेगी. कोई बाहरी व्यक्ति मतदान को प्रभावित करने के लिए जिले में ना ठहरे, चुनाव आयोग के निर्देशों से होटल लॉज संचालकों को भी अवगत करा दिया गया है. बमोरी विधानसभा का बड़ा क्षेत्र राजस्थान की सीमाओं से लगा हुआ है. इसको लेकर राजस्थान के बारां पुलिस प्रशासन से निरंतर बैठकें की जा रही हैं. इसमें तय किया गया कि, दोनों ही राज्यों की पुलिस एक दूसरे को अपराधियों की जानकारी साझा करेगी. इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के दिन शराब की बिक्री बंद करवाई जाएगी.
पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राजस्थान में पंचायत चुनाव होने की वजह से हथियार वहां पहले से ही जमा किए जा चुके हैं. गुना पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने बमोरी क्षेत्र का दौरा कर नौ ऐसे रास्तों को सील करने और उन पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हैं, जहां से आवागमन के जरिए कोई गड़बड़ी की आशंका है. एसपी ने बताया कि, ये पहला मौका है जब पूरे जिले में नहीं बल्कि एक विधानसभा में चुनाव हो रहा है. ऐसे में पुलिस ने ऐसी रणनीति बनाई है कि, बमोरी क्षेत्र के अलावा मतदान के दिन पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे. बमोरी विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों को छोड़कर जिले के अन्य स्थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है. उनसे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.