मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: मतदान के दिन सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, हर तरफ रहेगा पुलिस का पहरा

गुना जिले की बमोरी विधानसभा में भी उपचुनाव हो रहा है, जिसको लेकर पुलिस- प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं. ईटीवी भारत ने गुना एसपी राजेश कुमार सिंह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास बातचीत की. पढ़िए पूरी खबर

guna-police
गुना पुलिस

By

Published : Oct 30, 2020, 2:06 PM IST

गुना।गुना जिले की बमोरी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर पुलिस ने खास तैयारियां की हैं. मतदान के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है. इसको लेकर गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. एसपी ने बताया कि, चुनाव के दौरान जिले में आने और जाने वाले सभी लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी.

मतदान के दिन चारों तरफ रहेगी पुलिस की नजर

एसपी ने बताया कि, लगातार होटलों से जानकारी ली जा रही है. मतदान से 48 घंटे पहले इन सभी होटलों में पुलिस खुद जाकर भौतिक सत्यापन करेगी. कोई बाहरी व्यक्ति मतदान को प्रभावित करने के लिए जिले में ना ठहरे, चुनाव आयोग के निर्देशों से होटल लॉज संचालकों को भी अवगत करा दिया गया है. बमोरी विधानसभा का बड़ा क्षेत्र राजस्थान की सीमाओं से लगा हुआ है. इसको लेकर राजस्थान के बारां पुलिस प्रशासन से निरंतर बैठकें की जा रही हैं. इसमें तय किया गया कि, दोनों ही राज्यों की पुलिस एक दूसरे को अपराधियों की जानकारी साझा करेगी. इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के दिन शराब की बिक्री बंद करवाई जाएगी.

पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

राजस्थान में पंचायत चुनाव होने की वजह से हथियार वहां पहले से ही जमा किए जा चुके हैं. गुना पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने बमोरी क्षेत्र का दौरा कर नौ ऐसे रास्तों को सील करने और उन पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हैं, जहां से आवागमन के जरिए कोई गड़बड़ी की आशंका है. एसपी ने बताया कि, ये पहला मौका है जब पूरे जिले में नहीं बल्कि एक विधानसभा में चुनाव हो रहा है. ऐसे में पुलिस ने ऐसी रणनीति बनाई है कि, बमोरी क्षेत्र के अलावा मतदान के दिन पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे. बमोरी विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों को छोड़कर जिले के अन्य स्थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है. उनसे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.

डायल हंड्रेड और विशेष पुलिस बल तैयार

एसपी ने बताया कि, जनता से सीधे संपर्क में रहने वाली डायल हंड्रेड को मतदान के दिन और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है. डायल हंड्रेड में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती 3 नवंबर को की जा रही है ताकि वो स्वयं मौके पर होने वाली गड़बड़ी से निपटने में सक्षम रहें. इसके अलावा 40 पार्टियां ऐसी बनाई जा रही हैं जो गांव-गांव जाकर पेट्रोलिंग करेंगी, ताकि लोगों में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की शंका नहीं रहे. इस तरह हर 8 से 9 गांव में एक विशेष पुलिस बल तैयार किया गया है.

छत्तीसगढ़ का रिजर्व फोर्स और सीआरपीएफ जवानों की तैनाती

एसपी ने बताया कि, निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी बाहर से विशेष बल भेजा है. गुना में छत्तीसगढ़ का रिजर्व फोर्स और सीआरपीएफ के जवान की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर इनकी तैनाती करने की योजना है. रिजर्व फोर्स कुछ बड़ी गड़बड़ी होने पर पुलिस की मदद करेगा. राजेश कुमार सिंह का कहना है कि, सभी चुनावी सभा और कार्यक्रमों पर नजर बनाए रखी है. इसके अलावा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से प्राप्त गाइडलाइन को भी सख्ती से लागू कराया जा रहा है. चुनाव के दौरान सरकार और कोर्ट की गाइडलाइन को लागू कराने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details