मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna: कृषि उपज मंडी में पुलिस सहायता केंद्र शुरू, व्यापारी खुश, अब नहीं होंगे विवाद - Nanakhedi Agricultural Produce Market

गुना के नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में आए दिन किसान और व्यापारियों के बीच विवाद देखने को मिल रहे थे. इन विवादों को रोकने के लिए मंडी में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना कर दी गई है.

Nanakhedi Agricultural Produce Market
नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में स्थापित किया पुलिस सहायता केंद्र

By

Published : Jun 12, 2023, 7:55 PM IST

गुना।नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना कर दी गई है. बता दें कि मंडी में आए दिन किसान और व्यापारियों के बीच विवाद देखने को मिल रहे थे. इन विवादों के कारण मंडी में अनाज बिक्री में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन सभी विवादों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर दिया गया. इस पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने शुभारंभ किया. वहीं, इस पुलिस सहायता केंद्र को खोलने के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकान पुलिस को समर्पित कर दी है.

व्यापारी हुए खुशःहाल ही में व्यापारी प्रमोद राठौर के साथ किसानों ने मारपीट की थी, जिसके चलते व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी थी और किसानों ने चक्काजाम कर दिया था. वहीं, इससे प्रशासन को इस मामले को शांत करवाने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ी. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया. वहीं, नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने से व्यापारी भी खुश हैं. व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें :-

कानून व्यवस्था रहेगी दुरुस्तःपुलिस अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि आए दिन किसान और व्यापारियों के बीच विवाद देखने को मिलता था. इस विवाद को रोकने के लिए मंडी में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायता केंद्र स्थापित होने से कानून व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. किसान हों या व्यापारी या तुलावटी हम्माल कोई भी सहायता केंद्र में संपर्क कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details