गुना।नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना कर दी गई है. बता दें कि मंडी में आए दिन किसान और व्यापारियों के बीच विवाद देखने को मिल रहे थे. इन विवादों के कारण मंडी में अनाज बिक्री में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन सभी विवादों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर दिया गया. इस पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने शुभारंभ किया. वहीं, इस पुलिस सहायता केंद्र को खोलने के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकान पुलिस को समर्पित कर दी है.
व्यापारी हुए खुशःहाल ही में व्यापारी प्रमोद राठौर के साथ किसानों ने मारपीट की थी, जिसके चलते व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी थी और किसानों ने चक्काजाम कर दिया था. वहीं, इससे प्रशासन को इस मामले को शांत करवाने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ी. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया. वहीं, नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने से व्यापारी भी खुश हैं. व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है.