गुना। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. जिस पर उनके समर्थकों ने खुशी जताई है. सिंधिया समर्थकों का कहना है कि 'पहले भी महाराज सिंधिया हमारे सर के ताज थे और आज भी हैं. हम सब महेंद्र सिंह सिसोदिया और महाराज के साथ हैं. वहीं हमारे मुखिया हैं, जब तक रहेंगे तब तक उनके साथ रहेंगे.'
BJP ज्वाइन करने पर बोले सिंधिया समर्थक, कहा- 'महाराज' ने जो किया, बहुत पहले कर लेना चाहिए था - गुना
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है, साथ ही उनका कहना है कि 'महाराज' ने जो अब किया है, उसे बहुत पहले कर लेना चाहिए था.
सिंधिया समर्थकों का बयान
लोगों ने कहा कि, सिंधिया ने क्षेत्र का विकास किया है. सिंधिया उनके हर सुख-दुख की घड़ी में साथ खड़े रहे हैं. वे तन-मन से उनके साथ हैं और रहेंगे. ये निर्णय जो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी लिया है, यह तो बहुत पहले ले लेना चाहिए था.