मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चूल्हे के किनारे बैठकर देसी भोजन करते दिखे पंचायत मंत्री, उज्ज्वला योजना की खुल गई पोल

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना के गाजीपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता के यहां पहुंचे, जहां उनकी मां को चुल्हे पर रोटी बनाते देख मंत्री खुद को रोक नहीं सके, और गर्मा गरम रोटी का स्वाद लिया. मंत्री ने खाने की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिया, हालांकि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया, और सरकार की उज्ज्वला योजना को लेकर सवाल खड़े कर दिये.

Mahendra Singh Sisodia ate food of chulha
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने खाया चुल्हे का खाना

By

Published : Jan 14, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:46 AM IST

चुल्हे का भोजन करते दिखे पंचायत मंत्री

गुना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार उज्ज्वला योजना की पोल खुद पंचायत मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में खुल गई. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, इसी दौरान मंत्री जी भाजपा कार्यकर्ता राजू विश्वकर्मा के घर गाजीपुर गांव में भोजन करने पहुंच गए. मंत्री कच्चे मकान में पहुंचे तो वहां भाजपा कार्यकर्ता की माँ चूल्हे पर रोटी सेकती नजर आई, चूल्हे में लकड़ी जलाकर रोटी बनाई जा रही थी. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने चूल्हे के पास बैठकर कड़ी रोटी का स्वाद चखा. मंत्री ने चूल्हे पर रोटी सेकती हुई महिला के भोजन की खूब तारीफ की, लेकिन उज्ज्वला योजना के बारे में एक शब्द भी नहीं पूछा.

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने खाया चुल्हे का खाना

लोगों ने किया ट्रोल: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जब अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की तो उन्हें ट्रोल कर दिया गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-''गाज़ीपुर में पार्टी कार्यकर्ता जीतू विश्वकर्मा के घर पहुंचा तो उनकी मां खाना बना रही थीं, चूल्हे पर पकते खाने की सोंधी खुशबू ने ध्यान खींचा और चूल्हे के पास बैठकर मक्का की रोटी और कढ़ी का आनंद लिया, इस असीम स्नेह, अपनत्व से पूर्ण आतिथ्य तथा अत्यंत स्वादिष्ट भोजन के लिए उनका व उनके परिवारजनों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ. ''… इस पर लोगों ने मंत्री से सवाल पूछा कि उज्ज्वला योजना वाला गैस दिखाई नहीं दिया, कुछ लोग इसे चुनाव से पहले की कलाबाज़ी से जोड़ते दिखाई दिए.

एमपी : दलित के घर भोजन पर पहुंचे तोमर-शिवराज-सिंधिया, ऐसे हुई माननीयों की आगवानी

उज्ज्वला योजना जमीनी हकीकत उजागर:प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिलाया जाएगा, इसलिए महत्वपूर्ण योजना उज्ज्वला को शुरू किया गया था. लेकिन उज्ज्वला योजना की जमीनी हकीकत क्या है इसका बखान खुद शिवराज कैबिनेट के पंचायत मंत्री तस्वीरों में करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मंत्री द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास के दावे भी किये जाते हैं, बावजूद उसके एक भाजपा कार्यकर्ता के घर उसकी मां चूल्हे पर रोटी सेकती नजर आ रही हैं.

Last Updated : Jan 14, 2023, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details