मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna News: व्यापारियों की हड़ताल, दाम बढ़ने से ग्राहकों के झोले में घटी सब्जी की मात्रा - गुना न्यूज

गुना में सब्जी व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिससे सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. मंडी में सब्जी की आवक भी घटी है. व्यापारी प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस का विरोध कर रहे हैं.

guna vegetables vendors strike
गुना सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल

By

Published : Mar 12, 2023, 3:27 PM IST

गुना। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था से नाराज थोक सब्जी व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल का प्रभाव भी सब्जी मंडी में दिखाई देने लगा है. सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल को महज एक ही दिन गुजरा है और सब्जियों के दामों में इजाफा हो गया. आलू, टमाटर ,प्याज़ समेत हरी सब्जियों के दाम 4-5 रुपए तक बढ़ गए हैं. सब्जी व्यापारियों की हड़ताल को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है. प्रशासन के निर्देश के बाद व्यापारियों को व्यापार ठप्प हो जाने का डर सताने लगा है.

गुना सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल

मंडी की शिफ्टिंग: मंडी प्रशासन द्वारा थोक सब्जी मंडी की जगह को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. सब्जी व्यापारियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. ऐसे में सब्जी व्यापारियों को चिंता सता रही है कि उनका व्यापार ठप हो जाएगा. मंडी प्रबंधन द्वारा सब्जी व्यापारियों को नोटिस थमा दिया गया है. व्यापारियों का कहना है कि पहले भी दो बार स्थान बदला जा चुका है लेकिन आज तक स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है. इस मामले में मंडी समिति ने नोटिस थोक सब्जी एवं फल विक्रेताओं के संस्थानों पर नोटिस चस्पा करते हुए न्यायालय के आदेशों का हवाला दिया है.

मंडी की शिफ्टिंग का आदेश

Also Read: टॉपिक से जुड़ी अन्य खबरें

गुना सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल

ग्राहकों का बोझ बढ़ा: मंडी समिति और व्यापारियों के बीच की लड़ाई ने ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया है. हड़ताल शुरू हुए पहला ही दिन हुआ है ऐसे में सब्जियां महंगी होना शुरू हो गई हैं. ग्राहकों के झोले में सब्जी की मात्रा भी घट गई है. सब्जी व्यापारियों की हड़ताल को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है. यदि जल्द ही हड़ताल को खत्म नहीं किया जाता तो हालात बेकाबू हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details