मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रातों रात किसने गायब किया BJP के गुना सांसद केपी यादव का पानी के टैंकर्स से फोटो, लोग हक्के बक्के - पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

गुना में पानी के टैंकरों से सांसद केपी यादव की फोटो गायब हो गई है. इस मामले की राजनीतिक गलियारों में कड़ी निंदा की जा रही है. आपको बता दें कि सांसद केपी यादव ने ही इन पानी के टैंकरों की स्वीकृत कराए थे.इस मामले में सांसद के प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है.

MP KP Yadav photo missing
पानी टैंकरों से सांसद केपी यादव की तस्वीर गायब

By

Published : Mar 19, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 7:32 PM IST

गुना।भाजपा सांसद केपी यादव का नाम आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. अब पानी के टैंकरों से सांसद केपी यादव की फोटो गायब हो गई है. इस मामले से इलाके की राजनीति गर्म हो गई है. बमोरी में भाजपा सांसद केपी यादव ने पानी के टैंकर स्वीकृत कराए थे. इन पानी के टैंकरों पर सांसद की फोटो लगाई गई थी. लेकिन अब इन पानी के टैंकरों से सांसद की फोटो गायब हो गई है. इसकी हर तरफ निंदा हो रही है.

कलेक्टर को पत्र लिखकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

सांसद की फोटो गायबःये मामला तब सामने आया जब क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का दौरा था. इस दौरान फतेहगढ़ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें स्वास्थ्य मंत्री भी थे. उसी स्थान पर सांसद निधि से प्रदाय पानी के टैंकर खड़े थे. इन पानी के टैंकरों को केपी यादव ने स्वीकृत कराया था. अब इन सभी पानी के टैंकरों में सांसद केपी यादव की फोटो हटा दी गई है. सांसद के समर्थकों ने इस मामले की निंदा करते हुए घटिया राजनीति बताया है.

भाजपा नेताओं ने की घोर निंदाः भाजपा सांसद के प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने गुना कलेक्टर को पत्र लिखकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि को अपमानित करना, जनता का अपमान बताया है. वहीं भाजपा नेता मनु सिंह पाडौन ने भी इस घटना की निंदा की है. गुना के लोकप्रिय सांसद केपी यादव ने बमोरी विधानसभा में पानी की पूर्ति के लिए जो टैंकर उपलब्ध कराए हैं. कुछ लोगों को वह टैंकर रास नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर एक ओछी हरकत आज की है. उन्होंने कहा कि टैंकर से सांसद का फोटो गायब करवाना यह कहां तक उचित है, जिसने भी यह कृत्य किया है मैं उसकी घोर निंदा करता हूं व सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से और प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों पर सख़्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

MUst Read:- ये भी पढ़ें ...

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले:इसके पहले भी सांसद केपी यादव के साथ ऐसी घटना हो चुकी है. केपी यादव को बीजेपी और सिंधिया के कार्यक्रमों में जगह नहीं मिल पाती है. कभी होर्डिंग और आमंत्रण पत्र से उनकी फोटो और नाम गायब हो जाते हैं.

Last Updated : Mar 19, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details