मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब तस्करों को सीमा पार कराने में मदद करता था नीरज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत

अवैध शराब (Illegal Liquor) परिवहन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हाईवे पर स्थित एक थाने की पुलिस से तस्करों (Smugglers) को बचाकर निकालने के मामले में युवक पर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

अवैध शराब परिवहन
अवैध शराब परिवहन

By

Published : Sep 11, 2021, 10:32 PM IST

गुना(Guna)।अवैध शराब (Illegal Liquor) परिवहन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हाईवे पर स्थित एक थाने की पुलिस से तस्करों (Smugglers) को बचाकर निकालने के मामले में युवक पर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल 10 सितंबर को हरियाणा (Haryana) से महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर जा रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा था. पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने सनसनीखेज खुलासे किए.

जानकारी के मुताबिक, नीरज जादौन नामक युवक धरनावदा थाना क्षेत्र के रुठियाई पर खड़ा होकर अवैध शराब से भरे ट्रक और कंटेनर को निकालने के लिए पैसे मांगता था. शराब कारोबार में पकड़े गए एक आरोपी ने खुलासा किया है कि नीरज उन्हें इस बात की गारंटी देता था कि वह उनके वाहन को धरनावदा थाना क्षेत्र से बाहर निकलवा देगा. 10 सितंबर को जंजाली पुलिस ने अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा और उसके ड्राइवर महार सिंह से पूछताछ की. इस दौरान उसने पूरा खुलासा किया.

MP में Viral Fever का अटैक: डेंगू के 2 हजार मरीज मिले, चिकनगुनिया, मलेरिया का भी प्रकोप बढ़ा

मामला सामने आते हैं गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने धरनावदा एसओ गजेंद्र बुंदेला को लाइन हाजिर कर दिया है. जबकि शराब से भरे ट्रकों से वसूली करने वाले नीरज जादौन के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि गुना के नेशनल हाईवे-46 से भारी मात्रा में अवैध शराब महाराष्ट्र और गुजरात की ओर परिवहन की जाती है. गुना पुलिस ने पिछले 15 दिनों में ऐसे 3 बड़े मामलों का खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details