गुना(Guna)।अवैध शराब (Illegal Liquor) परिवहन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हाईवे पर स्थित एक थाने की पुलिस से तस्करों (Smugglers) को बचाकर निकालने के मामले में युवक पर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल 10 सितंबर को हरियाणा (Haryana) से महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर जा रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा था. पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने सनसनीखेज खुलासे किए.
जानकारी के मुताबिक, नीरज जादौन नामक युवक धरनावदा थाना क्षेत्र के रुठियाई पर खड़ा होकर अवैध शराब से भरे ट्रक और कंटेनर को निकालने के लिए पैसे मांगता था. शराब कारोबार में पकड़े गए एक आरोपी ने खुलासा किया है कि नीरज उन्हें इस बात की गारंटी देता था कि वह उनके वाहन को धरनावदा थाना क्षेत्र से बाहर निकलवा देगा. 10 सितंबर को जंजाली पुलिस ने अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा और उसके ड्राइवर महार सिंह से पूछताछ की. इस दौरान उसने पूरा खुलासा किया.