मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आंगनवाड़ी बच्चों की ली क्लास, गोद में बैठाकर ABCD सुनी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जिले के ग्राम मोहनपुर खुर्द की आंगनवाड़ी में बच्चों की क्लास लगाई. इस क्लास में राज्यपाल ने बच्चों को अल्फाबेट की पढ़ाई कराई और गोद में बैठाकर ABCD सुनी.

By

Published : Mar 14, 2023, 5:41 PM IST

Guna News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आंगनवाड़ी बच्चों की ली क्लास

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आंगनवाड़ी बच्चों की ली क्लास

गुना। राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुना के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ने ग्राम मोहनपुर खुर्द की आंगनवाड़ी में नौनिहालों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम मोहनपुर खुर्द की आंगनवाड़ी में मौजूद आदिवासी बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा. इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों से सामान्य ज्ञान की चर्चा की और फलों के बारे में पूछा तो बच्चों ने तरबूज, केला, अनार की जानकारी दी. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि एक साथ 5 केला खा जाते हो, लेकिन तबियत तो ऐसी नहीं लगती.

बच्चों को गोद में बैठाकर सुनी ABCD:मंगूभाई पटेल ने बच्चों को अल्फाबेट की पढ़ाई भी कराई और बच्चों को गोद में बैठाकर ABCD सुनी. आदिवासी बच्चों ने जब ABCD अल्फाबेट सुनाए तो राज्यपाल समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया. राज्यपाल सिकल सेल अनीमिया के दुष्प्रभाव के बारे में जनसंवाद करने के लिए मोहनपुर खुर्द पहुंचे थे.

Must Read:- राज्यपाल मंगुभाई पटेल से जुड़ी खबरें...

सिकल सेल एनीमिया एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का किया अवलोकनः राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सर्वप्रथम सिकल सेल एनीमिया एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का अवलोकन किया. उन्होंने राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्‍वयं सहायता समूह द्वारा उत्‍पाद सामग्री, कृषि, बागवानी व मत्‍स्‍य विभाग के उत्‍पाद के साथ राजस्‍व व ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, राज्‍य ग्रामीण आजीवि‍का मिशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के हितग्राहियों से संवाद भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details