गुना। राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुना के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ने ग्राम मोहनपुर खुर्द की आंगनवाड़ी में नौनिहालों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम मोहनपुर खुर्द की आंगनवाड़ी में मौजूद आदिवासी बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा. इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों से सामान्य ज्ञान की चर्चा की और फलों के बारे में पूछा तो बच्चों ने तरबूज, केला, अनार की जानकारी दी. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि एक साथ 5 केला खा जाते हो, लेकिन तबियत तो ऐसी नहीं लगती.
बच्चों को गोद में बैठाकर सुनी ABCD:मंगूभाई पटेल ने बच्चों को अल्फाबेट की पढ़ाई भी कराई और बच्चों को गोद में बैठाकर ABCD सुनी. आदिवासी बच्चों ने जब ABCD अल्फाबेट सुनाए तो राज्यपाल समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया. राज्यपाल सिकल सेल अनीमिया के दुष्प्रभाव के बारे में जनसंवाद करने के लिए मोहनपुर खुर्द पहुंचे थे.