गुना। 'शादी में रोजाना 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. यह कालाधन कहां से आ रहा है. केजरीवाल बताएं.', ये हिसाब गुना की चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी में होने वाले खर्च को लेकर मांगा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए सवाल किया. साथ ही कहा कि जिस होटल में उनकी शादी हो रही है, वो उस कमरे का किराया रोजाना 30 हजार से 40 हजार रुपए है. उनके पास इतना पैसा कहां से आया? साथ ही कहा कि उनकी शादी को अरविंद केजरीवाल भी अटैंड करेंगे. उन्हें जवाब देना चाहिए. बता दें, कांग्रेस और आप दोनों I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं.
क्या हैं इस बयान के सियासी मायने?: दरअसल, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शोर है. ऐसे में आम आदमी पार्टी तीसरा प्रमुख विकल्प बनकर बीजेपी और कांग्रेस के बाद मैदान में है. हाल ही में बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. ममता मीणा चाचौड़ा से विधायक रह चुकी हैं और लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से वर्तमान विधायक है.
राजनीतिक हलाकों में खबर है कि आप ममता मीणा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. ऐसे में कयास है कि त्रिकोणीय मुकाबला होने की स्थिति इस विधानसभा पर बन रही है. अब इसी को लेकर पहली बयानबाजी कांग्रेस नेता की तरफ से आप को लेकर आ गई है. जिसने आम आदमी पार्टी के नेता की शादी में होने वाले खर्च का हिसाब मांगकर शीर्ष नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया है.