गुना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र के विकास के लिये अनेक सौगातें दीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि लाड़ली बहनों को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक की सहायता हर माह उपलब्ध कराई जायेगी. 15 अगस्त तक एक लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. इसके बाद 50 हजार युवाओं को शासकीय नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने लाड़ली बहना सम्मेलन में ये बात कही. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
कई विकास कार्यों का लोकार्पण :कार्यक्रम के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के 6 निर्माण कार्यों में 7.40 करोड़ के लोकार्पण तथा 70 निर्माण कार्यों में 126.72 करोड़ का भूमिपूजन सहित कुल 76 निर्माण-विकास कार्यो में 134.12 करोड़ की सौगात जिले को दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनाओं के खाते में पैसे डालने का कार्य सरकार कर रही है. आने वाली 10 तारीख को पुन: बहनों के खाते में पैसे डालने का कार्य किया जायेगा. प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रुपए की राशि बहनों के खातों में डाली जाएगी.