गुना। जिले के जामनेर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान प्रह्लाद सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई. प्रह्लाद सिंह अपने खेत पर गया हुआ था उसी दौरान मवेशियों के घुसने को लेकर पड़ोसी किसानों से विवाद हो गया. आरोपी दिलीप मीना, रामसेवक मीना और गोपाल मीना ने प्रह्लाद सिंह राजपूत पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने प्रह्लाद सिंह राजपूत की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. बता दें आरोपियों ने हत्या में जिस ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया उसे लेकर वे फरार हो गए. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन 10 से 12 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
परिजनों ने किया चक्का जामःपुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजनों ने पीपलखेड़ी गांव के स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हाइवे पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. चक्काजाम करने के बाद आखिरकार पुलिस को 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर करनी पड़ी.