गुना।जिले के फतेहगढ़ इलाके के अंबाराम चक स्थित एक मकान में 11 वर्षीय बच्चे के शव के साथ उसकी सौतेली मां बेहोशी की हालत में मिली. पुलिस को आशंका है कि, महिला ने बच्चे की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने कोशिश की होगी. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
घर पर थे सिर्फ 2 लोग:जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अंबाराम चक में रहने वाले सुखलाल भील की पत्नी 2 वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी. उसके 2 बच्चे हैं. कुछ दिन बाद सुखलाल ने पत्नी की बुआ सविता से शादी कर ली. सुखलाल के बच्चे भी उसी के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि सविता दोनों बच्चों को ठीक से नहीं रखती थी. दो दिन पहले सुखलाल अपनी बेटी को लेकर शादी में शामिल होने रतलाम गया था. घर पर उसकी दूसरी पत्नी और बेटा ही थे. सुखलाल के मां-बाप खेत पर बने घर पर थे.
सुबह अंदर से बंद मिला दरवाजा:सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. परिजनों ने मकान की कच्ची छत पर चढ़कर नीचे देखा तो वहां सुखलाल का बेटा अभिषेक और उसकी पत्नी सविता बाई (32) बेसुध पड़े थे. बाद में दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर गए तो बच्चे की सांस थम चुकी थी, जबकि महिला बेहोशी की हालत में थी. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.