मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna: उजड़ गया परिवार, पार्वती नदी से बरामद हुआ मां-बेटी का शव, पति ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की - गुना महिला बेटी ने आत्महत्या की

गुना में पार्वती नदी में मां बेटी का शव मिलने से सनसनी फेल गई. घटना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके की है. जहां गुरुवार को पार्वती नदी से एक महिला व उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी की लाश बरामद हुई है. इधर महिला के पति ने भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उसे इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर क्यों महिला और उसके पति ने क्यों आत्मघाती कदम उठाया. Mother Daughter Dead body recovered in Guna

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 10:57 AM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मक्सूदनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रघुनाथपुरा गांव में प्रिया लोधी और उसकी डेढ़ साल की बेटी का शव पार्वती नदी में मिला है. बेटी का शव के पल्लू से बंधा हुआ था. जिसने भी यह दृश्य देखा वह हैरान रह गया. सूचना पर पहुंची मक्सूदनगढ़ पुलिस ने दोनों के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया.

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप:मृतक महिला प्रिया लोधी के मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. मायके पक्ष का कहना है कि ''शादी के बाद से प्रिया को लगातार दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. पैसों और प्लाट की मांग की जा रही थी, जिसके बारे में प्रिया ने उन्हें बताया भी था''. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

भोपाल: दो दिन बाद मिला पार्वती नदी में बहे युवक का शव

पारिवारिक कलेश में गई जान: बताया जा रहा है कि प्रिया और माखन की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी. लेकिन घर के लड़ाई झगड़ों के कारण कुछ समय पहले प्रिया मायके चली गई थी. माखन अपनी पत्नी को लेने उसके घर गया था. लेकिन जब प्रिया नहीं मानी तो माखन ने जहर खा लिया था. माखन का इलाज भोपाल में जारी है. वहीं मृतक प्रिया के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है.

(Mother Daughter Dead body recovered in Guna) (Dead Bodies Found in Parvati river) (Husband attempted suicide in Guna)

ABOUT THE AUTHOR

...view details