गुना।गुना विधायक गोपीलाल जाटव की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस रिकॉर्डिंग में विधायक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के बीच चर्चा के दौरान विधायक पूर्व विधायक और रघुवंशी समाज को अपशब्द कह रहे हैं. रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद विधायक गोपीलाल जाटव से चर्चा के दौरान कहा कि उनके रघुवंशी समाज और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह से घरेलू संबंध हैं. उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया है. गोपीलाल का कहना है कि वे लगभग 30 साल से जनप्रतिनिधि हैं और किसी के साथ भी इस तरह का व्यवहार और बर्ताव नहीं किया है.
गुना: ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल, विधायक बोले मेरे खिलाफ षड़यंत्र - recording went viral
गुना के विधायक गोपीलाल जाटव की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है, जिसमें उनको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से बातचीत के दौरान रघुवंशी समाज को अपशब्द कहते हुए सुना जा रहा है.
ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता से कहा- होश में आ जाओ वरना....
- रघुवंशी समाज से मिले कांग्रेस नेता
मंगलवार देर शाम को सोशल मीडिया पर आई विधायक की ऑडियो रिकॉर्डिंग के मामले में कांग्रेस पार्टी भी रघुवंशी समाज से संपर्क करते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई कराने का प्रयास कर रही है. इसको लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं. वहीं विधायक ने दावा किया कि वह उनके खिलाफ षड्यंत्र करने वालों को न केवल सबक सिखाएंगे बल्कि उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी करेंगे. हालांकि ईटीवी भारत वायरल हुए ऑडियो के सही या गलत होने की कोई पुष्टि नहीं करता.