मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna IPL Satta: गुना में 10 सटोरियों पर FIR दर्ज, सट्टा किंग आजाद खान को भी बनाया आरोपी - गुना में 10 सटोरियों पर FIR दर्ज

गुना पुलिस सटोरियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. पुलिस ने 10 सटोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें अशोकनगर जिले के सट्टा किंग आजाद खान भी आरोपी बनाया गया है. वहीं पुलिस ने चार पहिया वाहन में बैठकर IPL सट्टेबाज़ी में लिप्त सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इधर इंदौर क्राइम ब्रांच एवं एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

FIR against 10 bookies in guna
गुना में 10 सटोरियों पर FIR दर्ज

By

Published : Apr 30, 2023, 1:54 PM IST

गुना। IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होते ही सटोरिये बड़े पैमाने पर सक्रिय हो जाते हैं. गुना जिला सटोरियों की पहली पसंद माना जा रहा है. कभी महंगे होटलों के कमरों में टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर शराब और सिगरेट के साथ सट्टा खेलने का चलन था, लेकिन अब सटोरियों ने खुद को अपडेट करते हुए चार पहिया वाहनों में सट्टेबाज़ी शुरू कर दी है. गुना में चाचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर ने चार पहिया वाहन में बैठकर IPL सट्टेबाज़ी में लिप्त सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ''सटोरियों द्वारा मोबाइल फोन में सौदेबाज़ी की पूरी जानकारी जमा की जाती है. करोड़ों रुपये के लेनदेन की प्रक्रिया लाइन के माध्यम से होती है, जिसे बुकी यानी मुख्य सटोरिया संचालित करता है. IPL के दौरान हर एक गेंद पर सटोरियों की नजर बनी रहती है. फोन पर भाव तय किये जाते हैं.''

सट्टा किंग आजाद खान को भी बनाया आरोपी:गुना में पुलिस ने 10 सटोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें अशोकनगर जिले के सट्टा किंग आजाद खान भी आरोपी बनाया गया है. आजाद खान IPL का बड़ा सटोरिया है, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आजाद खान, संदीप सोलंकी, सुखजीत सिंह बल, सूरज शर्मा, जावेद चिकना, रवि राठौर, रोनित राठौर, राकेश प्रजापति टेना व अजय कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि इनमें से ज्यादातर सटोरिये फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 IPC के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि गुना में पुलिस के ऊपर भी सट्टेबाजों का समर्थन करने के आरोप लगते रहे हैं.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

दतिया में सम्मोहित कर महिला से ठगी: मध्यप्रदेश के दतिया में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है. स्कूल से घर लौटते वक्त एक बुजुर्ग महिला शिक्षक उर्मिला गुप्ता को सड़क पर खड़े मिले दो युवकों ने अपनी बातों के जरिए सम्मोहित कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ठगों ने महिला के सारे जेवरात उसी से उतरवाए और उसके ही बैग में रख कुछ कदम उससे पैदल चलने का कहा और फिर बैग लेकर फरार हो गए. दरअसल बुजुर्ग महिला से ठगी करने से पहले आरोपियों ने उनके बेटे की तबीयत खराब होने की बात कही और फिर बुजुर्ग महिला से कपूर लाने का कहा. यह पूरा मामला गांधी रोड सड़क मार्ग स्थित तिगेलिया का है. घटना शुक्रवार 28 अप्रैल की शाम की है. सिटी कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में लेने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

इंदौर में दो तस्कर गिरफ्तार: इंदौर में क्राइम ब्रांच एवं एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच एवं एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गोलू उर्फ नीरज एवं नितिन क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा तो गोलू उर्फ नीरज के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, तो वहीं आरोपी नितिन के पास से 7 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details