गुना।दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल निशक्तजनों ने अब तक 30 किमी का सफर तय कर लिया है. 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर पदयात्रा कर रहे दिव्यांगों के हाथों में छाले पड़ गए हैं. जमीन पर घिसटने से पैरों में से खून बह रहा है. शारीरिक पीड़ा होने के बावजूद दिव्यांगों का हौंसला नहीं टूट रहा. कड़ी धूप में सड़क पर घिसटते दिव्यांगों को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जा रही है. एम्बुलेंस से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं लेकिन मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा.
नहीं टूटा हौंसला:पदयात्रा दौराना से 28 फरवरी को शुरू हुई थी जो अब तक जारी है. दिव्यांग पदयात्रा में शामिल एक पति अपनी दिव्यांग पत्नी गुड्डीबाई को हक दिलाने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठाकर यात्रा कर रहा है. कुछ ऐसे भी दिव्यांग हैं जो चलते चलते बेहोश हो गए लेकिन होश में आने के बाद दोबारा पदयात्रा में शामिल हुए. कालूराम सेन नाम के दिव्यांग सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बीते रोज यात्री बस में सवार दिव्यांगों को बस चालक ने बीच रास्ते में उतार दिया तो दिव्यांग भड़क गए और उन्होंने चक्काजाम भी कर दिया.
दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल दिव्यांगों के हाथ में पड़े छाले, पैर लहूलुहान..फिर भी नहीं टूटा हौंसला - Guna News Hindi
गुना में दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा में सैंकड़ों दिव्यांग शामिल हुए, इस दौरान 16 दिनों में 30 किलोमीटर का सफर तय किया. इनके हाथ में छाले पड़ गए. पैरों से खून निकलने लगा, लेकिन हौंसला नहीं टूटा. दिव्यांगों को बीच सड़क पर बैठाकर भोजन भी कराया जाता है जिसे देखकर आसपास से गुजरने वाले लोग हैरान रह जाते हैं. दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा कलेक्टर कार्यालय में समाप्त होगी. यहां दिव्यांग अपना ज्ञापन सौंपेंगे.
दिव्यांगों से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...
- Gwalior Divyang: देश के दिव्यांगों का हौसला हैं अरविंद, अपने जैसे साथियों की करना चाहते हैं मदद
- Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
- Shivpuri Land Dispute: दिव्यांग किसान की दबंगो ने सरसों की फसल को उजाड़ा, झोपड़ी में लगाई आग, कलेक्टर व एसपी के यहां दर्ज कराई शिकायत
दिव्यांगों ने सीएम को ठुकराया: दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे सुनील पंत बताते हैं कि, उनकी सुध लेने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा. सभी दिव्यांग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. किसी से भीख नहीं मांग रहे. हम केवल वोट बैंक नहीं हैं. 600 रुपये मासिक पेंशन में घर कैसे चलाएं. सरकार को दिव्यांगों के लिए रोजगारोन्मुखी पॉलिसी तैयार करनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी गुना पहुंचकर दिव्यांगों से मुलाकात करने वाले हैं. दिव्यांगों से बातचीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी न्यौता दिया था लेकिन दिव्यांगों ने ठुकरा दिया.