मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna Raju Murder Case: बर्तनों से पीट-पीटकर कर दी ग्राहक की हत्या, होटल मालिक समेत 6 गिरफ्तार

गुना पुलिस ने राजू यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है. मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आरोपियों का अतिक्रमण तोड़ा जाएगा. वहीं, आरोपियों के खिलाफ आंशिक कार्रवाई से नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया है.

Accused arrested in Raju murder case
राजू हत्याकांड में आरपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2023, 10:26 PM IST

गुना पुलिस ने सड़कों से हटाया लोगों को

गुना।राजू यादव हत्याकांड मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपियों का अतिक्रमण भी तोड़ा जाएगा. बीते रोज राजू यादव जब एक होटल में खाना खाने गया था. तभी होटल मालिक से उसका विवाद हो गया. होटल मालिक ने साथियों के संग राजू को बर्तनों से पीट-पीटकर मार डाला था. जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई थी.

आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग:हत्या से नाराज परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की. नगरपालिका के अमले ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर से कार्रवाई की है. सरकारी जमीन पर निर्मित "परी होटल" के अतिक्रमण को हटा दिया गया है. हालांकि मृतक राजू के परिजनों का कहना है कि "प्रशासनिक अमले द्वारा महज औपचारिकता निभाई गई है. आरोपियों के मकान पर बुलडोजर नहीं चलाया गया. कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया." चक्काजाम होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए सरकारी वाहन से अनाउंसमेंट किया.

Also Read:अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

बीजेपी नेता समते कई लोगों पर केस दर्ज:पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि चक्काजाम न करें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रदर्शनकारियों के कारण आम लोगों को समस्या आ रही थी. चेतावनी के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए वज्र वाहन में नजरबंद कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मृतक राजू के पिता एवं अन्य लोगों को लाठी से वज्र वाहन के अंदर ठूंसा. पुलिस की कार्रवाई के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दौड़ लगा दी. पुलिस ने चक्काजाम कर रहे बीजेपी नेता समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details