गुना।राजू यादव हत्याकांड मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपियों का अतिक्रमण भी तोड़ा जाएगा. बीते रोज राजू यादव जब एक होटल में खाना खाने गया था. तभी होटल मालिक से उसका विवाद हो गया. होटल मालिक ने साथियों के संग राजू को बर्तनों से पीट-पीटकर मार डाला था. जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई थी.
आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग:हत्या से नाराज परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की. नगरपालिका के अमले ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर से कार्रवाई की है. सरकारी जमीन पर निर्मित "परी होटल" के अतिक्रमण को हटा दिया गया है. हालांकि मृतक राजू के परिजनों का कहना है कि "प्रशासनिक अमले द्वारा महज औपचारिकता निभाई गई है. आरोपियों के मकान पर बुलडोजर नहीं चलाया गया. कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया." चक्काजाम होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए सरकारी वाहन से अनाउंसमेंट किया.