मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, देशभर में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, मुख्य सरगना निकला CRPF का बर्खास्त जवान - ईटीवी भारत

गुना पुलिस (Guna Police) को बड़ी सफलता मिली है. देशभर में चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Theft Gang) का पर्दाफाश हुआ है. फिलहाल गिरोह का एक सदस्य पकड़ाया है, जो सीआरपीएफ (CRPF) का बर्खास्त जवान है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है.

अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 5, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 11:01 PM IST

गुना।गुना पुलिस (Guna Police) ने देशभर में चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Theft Gang) का पर्दाफाश किया है. गिरोह काफी अनोखे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपियों (Accused) को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम पिछले 10 -12 दिनों से कड़ी मशक्कत कर रही थी. फिलहाल एक आरोपी पकड़ाया है, जो सीआरपीएफ (CRPF) का बर्खास्त जवान है. यह बदमाश हरियाणा (Haryana) और उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के दो शातिर चोर के साथ मिलकर चोरी करता था. आरोपी कुरुक्षेत्र से लेकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद तक वारदातों को अंजाम देते थे. इन आरोपियों ने मिलकर ही गुना की भगत सिंह कॉलोनी में चोरी की थी.

23 अगस्त को हुई थी चोरी

दरअसल, गुना की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार के मकान में 23 अगस्त को चोरी हुई थी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्थानीय बदमाशों से पूछताछ की तो समझ आ गया कि चोरी की घटना को बाहरी अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने कई तकनीकी माध्यम के जरिए वारदात में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. जिसमें खुलासा हुआ कि मामले के तार कुरुक्षेत्र से जुड़े हुए हैं.

चोरी का सामान बरामद

CRPF से बर्खास्त जवान बना अपराधी

जांच पड़ताल में पता चला कि गिरोह का सरगना सुनील कुमार कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. अफीम संबंधी एक मामले में जेल जाने की वजह से उसे सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद आरोपी ने सोनीपत और उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी एक व्यक्ति के साथ गिरोह बनाया, और सूने घरों को निशाना बनाने का काम शुरू कर दिया.

अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

पिता के सामने बेटी को उसके पति ने पीटा, भाई से रहा नहीं गया, फिर... Video देखें

सूने मकानों में करते थे चोरी

यह बदमाश देशभर में सूने मकानों को ढूंढते थे और मेरठ निवासी बदमाश ताला तोड़ देता था. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे, उसके लिए वह 2 हजार रुपए प्रतिदिन का किराया चुकाते थे. पुलिस ने जब सरगना सुनील कुमार को पकड़ा तो उसके पास से एक पिस्टल, 20 जिंदा राउंड कारतूस भी बरामद हुआ.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्वालियर की तरफ से गुना आ रहा था. इसी दौरान मोबाइल नेटवर्क के आधार पर हाइवे पर स्थित एक होटल से उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल बदमाश से पूछताछ जारी है, उसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. मामले में कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details