गुना।मधुसूदनगढ़ थाने में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल गोविंद सेन पर पत्नी के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. कांस्टेबल की पत्नी ने जब अपने पति से दूधवाले का पेमेंट करने के लिए पैसे मांगे तो पति ने पुलिस लाइन में पत्नी को बेरहमी से लाठियों से पीटा. पुलिस कांस्टेबल की इस हरकत का किसी ने भी विरोध नहीं किया. महिला गिड़गिड़ाती रही लेकिन पति ने लाठियां बरसाना बंद नहीं की. मारपीट से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2 दिन का हिसाब भूलने पर भड़का :घायल महिला ने बताया कि उसके पति गोविंद सेन मधुसूदनगढ़ थाने में पदस्थ हैं. रविवार को उन्होंने दूधवाले का हिसाब करने के लिए पैसे मांगे थे. इस महीने 2 दिन दूध नहीं आया था, जिसका हिसाब लगाना पत्नी भूल गई थी. हिसाब में जरा सी गड़बड़ी होने पर महिला का पति भड़क गया. कांस्टेबल गोविंद सेन ने पत्नी को पुलिस लाइन में जमीन पर पटककर लाठी से पीटा. महिला घायल अवस्था में अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं, जहां से उन्हें महिला थाने भेज दिया गया. लेकिन महिला थाने में भी सुनवाई नहीं हुई.