गुना।बीजेपी के पूर्व विधायक भागचंद सोगानी के फार्म हाउस पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना 13-14 अप्रैल की दरमियानी रात की बताई जा रही है. बजरंगढ़ रोड पर पूर्व विधायक का फार्म हाउस है. फार्म हाउस में जिस दिन चोरी हुई उस दिन चौकीदार नहीं था. बदमाशों ने फार्म हाउस का ताला तोड़ा और 3 क्विंटल शरबती गेंहू, 2 क्विंटल मटर, क्रॉकरी, बर्तन समेत मोटर चोरी कर ले गए. चोरों की हरकत से पता चलता है कि उन्हे पहले से ही मालूम था कि फार्म हाउस पर चौकीदार नहीं है.
चोर ने बैट्री को भी नहीं छोड़ा:वहीं चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने लोडिंग वाहन को फार्म हाउस के अंदर तक पहुंचाया और उसके अंदर चोरी का सारा सामान भरकर ले गए. फार्म हाउस के पास ही पूर्व विधायक का पेट्रोल पंप भी है. चोरों ने पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर में से बैट्री को भी चुराया. बैट्री चुराने के लिए टैंकर में लगे डिजिटल लॉकर को तोड़ा. लॉकर तोड़ने के बाद बैट्री चुराई, लॉकर की कीमत 25 हजार रुपये बताई जा रही है.