गुना:गुना के बरोद गांव में खनन माफिया ने खनिज विभाग के कर्मचारियों की घेराबंदी कर मारपीट की. सरकारी ड्राइवर अंशु गौतम के सिर और आंख में गंभीर चोट आई है. ड्राइवर को लाठियों से पीट पीटकर बेहाल कर दिया है. वहीं खनिज विभाग पर माफिया से सांठगांठ के भी आरोप लग रहे हैं.
माफिया ने खनिज अमला पर किया जानलेवा हमला: माफिया के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद थे कि उन्होंने अवैध उत्खनन में लिप्त 3 ट्रैक्टरों को टीम के चंगुल से छुड़ा लिया और फरार हो गए. खनिज विभाग की टीम की घेराबंदी कर कर्मचारियों से झड़प हो गई. खनिज विभाग छापेमारी करने गया था, लेकिन माफिया विभागीय अमले पर हावी हो गए. आरोन थाने में धर्मेंद्र रघुवंश, शिवकुमार रघुवंशी समेत 3 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. आरोपी लगातार सिंध नदी से रेत का अवैध कारोबार करते हैं. विभागीय अमले और माफिया के बीच पहले भी टकराव हो चुका है.